रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर के राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें खेल निदेशालय यूपी के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी।
जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य ने बताया कि राज्य स्तरीय ओपन महिला कुश्ती का आयोजन आगामी 10 से 12 फरवरी तक राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 मंडल की टीमें प्रतिभाग करेंगी, जिनमें गाजियाबाद, कानपुर, नंदिनी नगरगोंडा (देवीपाटन), अयोध्या (हॉस्टल), आजमगढ़, देवरिया, गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज और मेजबान अम्बेडकरनगर (अयोध्या मंडल) शामिल हैं।
इसके अलावा, 21 से 23 फरवरी तक राज्य स्तरीय ओपन महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश की 10 टीमें प्रतिभाग करेंगी।
इन टीमों में लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलिया, सुल्तानपुर, बाराबंकी, रायबरेली और अम्बेडकरनगर शामिल हैं।
कार्यक्रम संयोजक ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डॉ हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि खेल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और 2 बड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं होना जनपद के लिए सौभाग्य की बात है। शीघ्र ही तीसरी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी जनपद में लाने का प्रयास किया जा रहा है।
No good chance Not taking a plastic cup of the bucks Or we were