रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद अम्बेडकरनगर । बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती/जन्म शताब्दी के अवसर पर नगर पालिका परिषद टांडा द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 कश्मीरिया तथा वार्ड संख्या 14 हयातगंज उत्तरी टांडा में मार्गों, गलियों एवं नालियों की व्यापक सफाई कराई गई।

अधिकारियों ने बताया कि नगर क्षेत्र के अन्य वार्डों में भी प्रतिदिन विशेष सफाई अभियान एवं फॉगिंग कराई जा रही है, जिससे स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

नगर की साफ-सफाई व्यवस्था का प्रतिदिन फीडबैक लिया जाना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी वार्ड से गंदगी की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मोहम्मद अहमद, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद सुहेल, महेंद्र कुमार, परवेज अहमद, शकील अहमद, सफाई नायक सहित नगर पालिका परिषद टांडा के समस्त सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।



