रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद| अम्बेडकर नगर ! ज़िले में उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा एवं प्रवर्तन अभियान उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 1/1170229/2025/तीस – 3-2025 दिनांक

अम्बेडकर नगर द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे स्थित दोस्तपुर टोल प्लाजा के पास विशेष जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान व्यावसायिक वाहनों एवं ट्रैक्टर-ट्रालियों के पीछे मानक के अनुरूप रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप, बैक लाइट एवं फॉग लाइट लगाए

प्रवर्तन कार्यवाहीप्रवर्तन अभियान के अंतर्गत—29 वाहनों का चालान किया गया03 वाहनों को निरुद्ध किया गयाजांच के दौरान जिन वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप नहीं पाया गया, उनमें तत्समय अधोहस्ताक्षरी द्वारा टेप लगवाया गया

ओवरटेक न करेंसड़क के बीच खड़े खराब वाहनों एवं किनारे पार्क वाहनों से सतर्क रहेंअपने वाहन के पीछे लाल रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगाएंविशेष रूप से कृषक बंधुओं से अपील की गई
कि वे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ट्रैक्टर-ट्राली के पीछे लाल रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप अनिवार्य रूप से लगवाएं।ओवरलोड वाहनों का संचालन किसी भी दशा में न करें।




Ninecassino4 is pretty decent. I like their live casino section, feels just like being there which is cool. Good for a casual night of playing. Give it a shot guys! ninecassino4