रिपोर्ट News10plus एडिटर
अम्बेडकरनगर। आगामी पर्वो के देखते हुए नगर पंचायत इल्तेफातगंज में विकास कार्यों की रफ्तार तेज़। नगर पंचायत इल्तिफातगंज में चल रहे सीसी मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह के साथ-साथ गुणवत्ता को लेकर भी चर्चाएँ तेज हैं।
वार्ड नंबर 7 के कटरिया मोहल्ला में लगभग 400 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य इन दिनों प्रगति पर है। स्थानीय नागरिकों ने कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने की मांग की है ताकि यह सड़क लंबे समय तक टिकाऊ रहे और नगर की सुंदरता में चार चाँद लगाए।
सूत्रों के अनुसार, निर्माण में उपयोग हो रही सामग्री की जांच और निगरानी के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने निरीक्षण टीम गठित करने की प्रक्रिया शुरू की है। टीम निर्माण कार्य की सीमेंट, बालू, गिट्टी व मोरंग की मात्रा का परीक्षण कर मानक के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करेगी।
नगर पंचायत प्रशासन का कहना है कि सभी कार्यों को सरकारी मापदंडों के अनुसार ही पूरा कराया जा रहा है। यदि कहीं कोई तकनीकी त्रुटि या लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित ठेकेदार या कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय नागरिकों ने भी नगर पंचायत की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यदि निगरानी और पारदर्शिता बनी रहती है, तो इल्तिफातगंज का यह विकास कार्य जनहित में एक बेहतर मिसाल बन सकता है।
नगर पंचायत इल्तेफातगंज अधिशाषी अधिकारी और अध्यक्ष ने बताया कि सभी सड़कों को टिकाऊ, मजबूत और सुंदर बनाने के लिए गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा वार्ड नंबर 07 में सीसी मार्ग के चल रहे कार्य का
मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है हालांकि उक्त कार्य की अभी शुरुआत है जहां पर बालू ,मोरंग सीमेंट, तथा अन्य समाग्री की गुणवत्ता को परखा गया है साथ ही कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश भी दिया गया है,उन्होंने यह भी कहा कि जनता की सहभागिता से ही
विकास कार्य पारदर्शी और जनोपयोगी बन सकते हैं। साथ ही उक्त कार्य को करा रही कार्यदाई संस्था के ठेकेदार का कहना कराए जा रहे, इस सीसी मार्ग की गुणवत्ता पर सम्बंधित जिम्मेदारानो के द्वारा लगातार जांच परख की जा रही है,
मौके का ईओ,और अध्यक्ष व जेई ने निरीक्षण करते हुए कार्य की गुणवत्ता और समाग्री की जांच किया है, साथ ही उन्होंने कहा हमारी पूरी कोशिश है की सरकारी मापदंड के अनुसार कार्य को पूरा किया जा रहा है।
मार्ग का कार्य गुणवत्तापूर्ण और टिकाऊ ही कराया जाएगा जिससे यह काफी दिनों तक टिकाऊ साबित हो सके और मोहल्ले वासियों को मार्ग पर आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो और कार्य की क्षेत्रवासियों में सरहाना भी हो।



