अम्बेडकरनगर ! टांडा विद्युत विभाग ने संविदाकर्मियों के संभावित कार्य बहिष्कार/आंदोलन के मद्देनजर विद्युत उपकेन्द्रों के रखरखाव और विद्युत सप्लाई को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। विभाग ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने विद्युत उपकेन्द्रों पर अपनी योगदान आख्या दें, जिससे विद्युत सप्लाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न होने पाए।
विद्युत विभाग का उद्देश्य है विद्युत सप्लाई को सुरक्षित और सुचारू रूप से बनाए रखना और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जहां हम आपको बतादे विद्युत विभाग में आउटसोर्सिंग संविदाकर्मियों की छंटनी में मांग के अनुसार कर्मियों की वापसी नही कराई गई जिसको लेकर विद्युत विभाग में आउटसोर्सिंग पर तैनात संविदाकर्मियों ने संभावित कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी देते हुए संघ अध्यक्ष के नेतृत्व विद्युत विभाग को 72 घंटे के लिए कार्य बहिष्कार के लिए ज्ञापन सौंपा है जिसको लेकर विद्युत विभाग पहले से हुआ एलर्ट जहां विभाग ने एक पत्र जारी किया है,
जिसमें विद्युत वितरण खण्ड टाण्डा के सभी विद्युत उपकेंद्रो पर विद्युत विभाग के समस्त तकनीशियन विद्युत एवं लाइन कुशल श्रमिक को निर्देशित किया गया है। की सभी
अपने अपने उपकेंद्रो पर विद्युत आपूर्ति को सुरक्षित रखने के लिए एलर्ट रहे और विद्युत आपूर्ति में व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने में किसी तरह की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया गया है।