सपा सांसद लालजी वर्मा ने पुलिस प्रशासन पर लगाया आरोप”कार्यकर्ताओं के साथ किया धरना प्रदर्शन
अम्बेडकरनगर । सपा सांसद लालजी वर्मा ने लगाया आरोप कहा मामूली बात को लेकर जिला पंचायत सदस्य को रात्रि में भेजा गया जेल साथ ही उनके द्वारा बताया गया की झीड़ी पकड़िया गांव के विश्वकर्मा के यहां ।
एक कार्यक्रम के बीच विश्वकर्मा के दरवाजे पर भाजपा नेता की खडी़ जीप हटाने को लेकर गांव के राजेश गुप्ता जो जिला पंचायत सदस्य है उनके अनुरोध द्वारा सिर्फ जीप हटाने का अनुरोध किया गया जो मामला थाने तक पहुंचा गया ।
आरोप है कि एक भाजपा नेता के कहने पर विश्वकर्मा, व जिला पंचायत सदस्य समेत चार लोगों पर मारपीट गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज किया गया और विश्वकर्मा व जिला पंचायत सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार।
कर एक बजे रात्रि में 151 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया साथ ही उन्होंने कहा इस तरह से मानव अधिकार का हन्न किया गया है। और एक ऐसे व्यक्ति के साथ जो उस गांव का चुना हुआ ग्राम पंचायत सदस्य है।
उसके साथ इस तरह कार्य करके अन्याय किया गया है सपा सांसद का आरोप है केवल इसलिए की वो उपचुनाव में सकृय ना हो सके ये भी एक तरह से उनके साथ ये अन्याय किया गया है। उन्होंने कहा राजेश गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित हैं।