सपा सांसद लालजी वर्मा ने जिला प्रशासन पर लगाया आरोप, भाजपा के लिए काम करने का आरोप!
सपा सांसद लालजी वर्मा ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन भाजपा के लिए कर रहा है काम, उपचुनाव में मतदान को प्रभावित करने का प्रयास
अम्बेडकर नगर ! जनपद के 277 कटहेरी विधानसभा में चल रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के सांसद लालजी वर्मा ने अम्बेडकरनगर जनपद में समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।
उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर अपना बयान जारी करते हुए सीधा जिला प्रशासन पर आरोप लगाया और कहा कि कल बुधवार 20 अक्टूबर को कटहेरी विधानसभा में मतदान होना है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से संविधान और चुनाव आयोग की मंशा होती है, हर व्यक्ति स्वतंत्र हो निक्पक्ष मतदान हो, इस दिशा में जो जिला प्रशासन की एक्टिविटीज है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उन क्षेत्रों को चिंहित कराया है जिन क्षेत्रों में विगत में हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी जीती है, उन बूथों पर विशेष रूप से पुलिस फोर्स लगाकर लोगों को मतदान करने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पुलिस जाती है और हमारे कार्यकर्ताओं को लाल पर्ची देकर कहती है कि मतदान करने जाना तो भाजपा को वोट देना या तो मतदान करने मत जाना। इस तरह की धमकी देने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है, उन्हें लाल पर्ची देकर कहा जा रहा है कि बूथ पर दिखाई पड़ोगे तो सीधा जेल भेजा जाएगा।
समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू ने कहा कि जिला प्रशासन से हम लोग लगातार निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने निष्पक्ष चुनाव कराने का आश्वासन भी दिया है,
लेकिन जिस तरह से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लाल पर्ची देकर डराने और धमकाने की बात सामने आ रही है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है।
उक्त अवसर के बीच मुख्य रूप से मौजूद रहे टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा, पूर्व एमएलसी अतहर खां, हीरालाल, जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव, जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू आदि समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।