रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! दिनांक: 07 दिसम्बर 2025 अम्बेडकरनगर की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कोतवाली टांडा एवं स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मामला अपराध संख्या
391/25 धारा 103(1) B.N.S. से संबंधित एक अभियुक्त राहुल पुत्र हीरालाल को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के
निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी टांडा के आदेश के क्रम में की गई इस कार्रवाई में टीम ने आरोपी को 06 दिसम्बर 2025 को रात्रि लगभग 21:35 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि:
“मैं नशा करता हूँ और दुकान पर काम करता हूँ। दिनभर की बिक्री की रकम मेरी मां रखती थीं।
मैं पिछले 2-3 महीनों से अलग होकर दुकान चलाना चाहता था, लेकिन मेरी मां किसी भी हालत में बंटवारा करने को तैयार नहीं थीं। इसी बात से नाराज होकर मैंने उनकी हत्या कर दी।”
आरोपी के मुताबिक, 02 दिसम्बर 2025 की रात लगभग 9 बजे, जब उसकी मां दुकान से घर जा रही थीं, तभी शारदा पब्लिक स्कूल के पास चकरोड़ पर उसने पहले पैर मारकर उन्हें गिराया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम पिता का नाम उम्र पता राहुल हीरालाल 19 वर्ष ग्राम हजलापुर, थाना कोतवाली टांडा, अम्बेडकरनगर पंजीकृत अभियोग, मुकद अपराध संख्या धारा थाना 391/25103 (1) BNSकोतवाली टांडा, अम्बेडकरनगर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, थाना कोतवाली टांडा
उपनिरीक्षक आलोक शुक्ला
कांस्टेबल राहुल यादव, थाना कोतवाली टांडा कांस्टेबल अवनीश यादव, थाना कोतवाली टांडा स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद यादव मय टीम, जनपद अम्बेडकरनगर
पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा, आरोपी को भेजा गया न्यायिक हिरासत में घटना और गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस आगे की जांच एवं साक्ष्य संकलन में जुटी हुई है।




YYY777slotlogin… gotta love the name! The login process was easy enough. Now time to see what kind of slots they’ve got. Hoping for some jackpots! Go try yyy777slotlogin!
Signed up for keo188bet the other day. Good odds from what I can see. Will check it out when I can. keo188bet