रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! महिला थानाध्यक्ष ज्योति वर्मा द्वारा पति पत्नी के 03 जोड़े के मध्य पारस्परिक परिवारिक विवाद को सुलझाकर राजी-ख़ुशी विदाई कराई गयी।
महिला थाना में आज दिनांक 02/07/2025 को महिला थानाध्यक्ष /प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र उप निरीक्षक ज्योती वर्मा व अधीनस्थ नियुक्त महिला आरक्षी प्रिया, महिला आरक्षी सविता द्वारा
अथक प्रयास कर पति पत्नी के कुल 03 जोड़े, जिनके बीच चल रहे पारस्परिक पारिवारिक विवाद से संबंधित समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं को
सुलझाते हुए पति-पत्नी को एक साथ रहने के लिए समझाया गया। पति-पत्नी आपस में एक साथ रहने के लिए राजी हो गए एवं दंपत्ति द्वारा अंबेडकरनगर पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।