रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टांडा अम्बेडकरनगर : सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की बाइक को बदमाशो ने पहले पीछे टक्कर मारा फिर ताबड़तोड़ गोलियों से भून कर निर्मम हत्या कर दी गई।
जहां इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई! जिसके विरोध में आज सोमवार 10 मार्च 2025 को संयुक्त प्रेस क्लब टाण्डा के पत्रकार संगठन ने एक जुट होकर टांडा तहसील मुख्यालय पर
उपजिलाधिकारी डॉक्टर शशिशेखर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया है। इस पत्रक में पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है¹।
उपजिलाधिकारी डॉक्टर शशिशेखर से संगठन के अध्यक्ष के नेतृत्व में सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के बारे में जानकारी देते हुए संयुक्त प्रेस क्लब अध्यक्ष फखरे आलम खान ने कहा।
कि उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर लगातार उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही है । उन्होंने कहा कि राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
संयुक्त प्रेस क्लब टाण्डा ने मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और हत्यारों के खिलाफ ऐतिहासिक कठोरतम कदम उठाया जाएं। जिससे गुंडों माफियाओं में भय और खौफ पैदा हो सके।
और आने वाले समय में बदमाशों के लिए एक सबक बन सके। जहां पर मुख्य रूप से मौजूद रहे संयुक्त प्रेस क्लब के समस्त पत्रकार साथी संयुक्त प्रेस क्लब टाण्डा के अध्यक्ष फ़करे आलम खान, संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश मौर्या,
महामंत्री कृष्ण कुमार कसौधन, सरफ़राज़ अहमद, राम कुमार सोनी, मोहम्मद राशिद-सैय्यद, सुनील कुमार शर्मा, संदीप जायसवाल, अब्दुल माबूद, मिन्नतुल्लाह, नूर आलम, कृष्ण कुमार उपाध्याय, अदनान अहमद, श्याम शर्मा, मो. सलमान आदि मौजूद रहे।




Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!