एनटीपीसी टांडा के नये परियोजना प्रमुख बने श्री जयदेव परिदा!
एडिटर रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर, 07 दिसंबर 2024 – श्री जयदेव परिदा ने आज एनटीपीसी टांडा के नये परियोजना प्रमुख का कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर परियोजना के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
श्री जयदेव परिदा जी की प्रथम नियुक्ति एनटीपीसी लिमिटेड में 6 सितंबर 1989 को कहलगाँव परियोजना के मेकेनिकल इरेक्शन विभाग में हुई थी। पदोन्नतियाँ प्राप्त करते हुए वह एनटीपीसी की विभिन्न
परियोजनाओं एवं कार्यालयों, कहलगाँव, तालचेर थर्मल, सीपत तथा बाढ़ में कार्यरत रहे। टांडा आने से पूर्व श्री परिदा एनटीपीसी औरेया के परियोजना प्रमुख के रूप में सेवा दे रहे थे।
एनटीपीसी टांडा आगमन के दौरान जयदेव परिदा ने आयोजित बैठक में विभागाध्यक्षों के साथ संवाद स्थापित कर परियोजना में कम्पनी व्यापार संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा उपरांत चल रहे वित्तीय वर्ष के एमओयू लक्ष्य प्राप्ति पर विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया।
Nice sir ji mujhe bhi job milegi kya