रिपोर्ट News10plus
अंबेडकरनगर | टांडा। बीते शनिवार 06 दिसम्बर 2025 को तहसील टांडा सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम पंचायत भूलेपुर निवासी
इम्तियाज अहमद ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर भारी भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी टाण्डा डॉक्टर शशीशेखर के नाम लिखित प्रार्थना पत्र सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिया
हालांकि उस समय शिकायतीपत्र को मुख्य विकास अधिकारी ने देखा और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र और एफीडेविट के साथ देने की बात कही।
जहां हम आपको बता दें शिकायतकर्ता इम्तियाज अहमद के अनुसार उन्होंने लगभग 200 पन्नों से अधिक की आरटीआई रिपोर्ट प्राप्त करने की बात बताई है जिसमें ग्राम सभा क्षेत्र में योजनाओं के बजट में

हेराफेरी, फर्जी निर्माण और सरकारी धन के बड़े पैमाने पर गबन के प्रमाण दर्ज हैं। वही उक्त प्रार्थनापत्र पर मुख्य विकास अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए कहा एक और प्रार्थनापत्र एफीडेविट के साथ जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा।
RTI में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े:
शिकायत पत्र में दर्ज आरोपों के अनुसार ग्राम पंचायत भूलेपुर में निम्न मदों में धनराशि खर्च दिखाई गई है जबकि अधिकांश कार्य स्थल पर मौजूद नहीं हैं – कार्य / योजनाबजट राशि (₹) स्थिति (आरोप के अनुसार) पंचायत घर निर्माण का
24,63,332/- रु० बटज पास हुआ परन्तु पंचायत भवन मौजूद ही नहीं जबकि पंचायत भवन का बिजली का बिल एक लाख रुपए जरूर दिखा दिया गया है।
ग्रे वाटर मैनेजमेंट सिस्टम 99,81,217/ – कार्य स्थल पर नहीं सोकपिट निर्माण 16,58,711/ – अधिकतर स्थल पर अनुपस्थित ह्यूम पाइप कार्य 16,58,711/- दस्तावेज़ी निर्माण अन्य कार्य 4,00,000/ –
स्पष्ट विवरण नहीं, एवं शौचालय 5,65,025/ – प्रधान पर आरोप हैंडपंप रिवोर/मरम्मत 28,14,719/ – अधिकतर हैंडपंप खराब का वगैरा वगैरा का गम्भीर आरोप
इम्तियाज का दावा है कि मनरेगा मजदूरों की सूची में ऐसे लोगों का नाम है जो पिछले 2 – 3 वर्षों से विदेशों में रह रहे हैं, फिर भी उन्हें भुगतान दर्शाया गया है।
आखिर क्या चाहते हैं शिकायतकर्ता?
इम्तियाज अहमद ने मांग की है कि: पूरे बजट और भुगतान कराए गए बिलों का सत्यापन हो भूलेपुर ग्राम पंचायत में हुए कार्यों का भौतिक निरीक्षण कराया जाए
दोषियों जिम्मेदारान पर और निजी व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही यह पूरा दस्तावेज जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
वही दूसरी तरफ उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर इम्तियाज अहमद के फोटो के साथ भ्रष्टाचार के बारे में कम्प्यूटर वाइस ओवर के साथ भ्रष्टाचार का चिट्ठा कम्प्यूटर वाइस के साथ बोलते हुए वायरल किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बहरहाल दिए गए प्रार्थना पत्र में शिकायतकर्ता का नाम और पता उल्लेख किया गया है, इम्तियाज अहमद,ग्राम भूलेपुर, हंसवर, दिनांक 06 दिसंबर 2025।



