Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

नगर पंचायत इल्तेफातगंज के सभासद पति पर गंभीर आरोप! प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर वसूली का खेल?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

अंबेडकरनगर। 11 अक्टूबर 2025। जनपद की नगर पंचायत इल्तेफातगंज एक बार फिर सुर्खियों में है — वार्ड नंबर 04 के क्षेत्रवासियों ने आज एक सभासद पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगाया है।
हालांकि आज शनिवार को, सेकंड सैटरडे की छुट्टी होने के बावजूद, लगभग दो दर्जन से अधिक की संख्या में लोग एकजुट होकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और अधिशाषी अधिकारी उमेश पासी के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यालय बंद होने के कारण ज्ञापन नगर पंचायत बाबू राम आशीष को सौंपा गया।
आरोप क्या हैं?
क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि वार्ड नंबर 04 के सभासद पति ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर प्रति आवास ₹3,000, और बंजर भूमि को आबादी में दर्ज कराने के नाम पर प्रति बिस्वा ₹8,000 वसूल किए हैं?..
लोगों ने कैमरे के सामने आकर अपनी आपबीती भी सुनाई और सभासद पति पर खुलकर आरोप लगाया। यह पहला मामला नहीं! गौरतलब है कि इल्तेफातगंज नगर पंचायत में यह पहली बार नहीं जब ऐसा आरोप सामने आया हो।

वही कुछ महीनों पूर्व विवेकानंद वार्ड नंबर 07  के कुछ लोगों द्वारा सभासद पति पर भी इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ₹3,000 प्रति आवास वसूली का आरोप लग चुका है। जिन आरोपो को सभासद पति ने सिरे खारिज करते हुए निराधार बताया था। बहरहाल लगातार ऐसे आरोपों से नगर पंचायत इल्तेफातगंज की छवि पर सवाल उठने लगे हैं?…
वही उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में वार्ड नंबर 04 के सभासद पति से जब उनका पक्क्ष जाना गया तो उन्होंने कहा पुरानी रंजिश व रास्ते के विवाद और बारात घर बनाने की जगह पर क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है।

जिस पर हमारा लगातार विरोध है इन्ही सब बातों को लेकर हमारे ऊपर आरोप लगाया जा रहा है। जो की बेबुनियाद और निराधार है। बहरहाल जो कुछ भी हो यह जांच का विषय है जांच में तत्वों सामने आने पर सच से पर्दा उठ सकेगा।

 सरकारी योजनाओं पर पलीता?..
जहां केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों को छत देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना पर अरबों रुपये खर्च कर रही है। वही जनपद अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला लगातार बैठकों के जरिए अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर धन उगाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” फिर भी, क्षेत्र में न तो आवास का ठिकाना है, न शौचालय का, और न ही साफ-सफाई की व्यवस्था का।

पुरानी कहावत है जो बड़े बुजुर्ग कह गये जब चिड़िया चुग गई खेत तब क्या पछताना?.. उसी पछतावे को लेकर नगर पंचायत इल्तेफातगंज के जिम्मेदारान गहरी नींद से जागते हुए  आनन फानन में सेकंड सैटर्डे छुट्टी के दिन नगर पंचायत के वाहन से सभी वार्डो में एलाउंसमेंट के माध्यम से जनजागरूक किया गया।

 जिसमें कहा जा रहै कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर किसी कर्मचारी या सभासद के द्वारा रूपये मांगें जाने की तत्काल शिकायत करें अन्यथा वो स्वयंम जिम्मेदार होगा। 

बहरहाल सभासद पति ने इन आरोपों को पुरानी रंजिश और रास्ते के विवाद का नतीजा बताया है… कहा – झूठे आरोप लगाकर हमें बदनाम किया जा रहा है!
लेकिन सवाल ये है –

क्या प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए बनी है… या कुछ लोगों की कमाई का जरिया बन गई है? एक बार फिर याद दिला दें – इससे पहले वार्ड नंबर 07 में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब एक सभासद पति पर ₹3,000 प्रति आवास वसूली के आरोप लगे थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!