रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! 17 सितंबर 2025 को टांडा पुलिस ने हत्या के गंभीर मामले में नामजद अभियुक्ता रोशनी कन्नौजिया पत्नी सूरज कन्नौजिया निवासी नेहरूनगर,
टांडा को आलाकत्ल बांस का डंडा सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी 16 सितंबर की शाम बभनज्योतिया चौराहे से की गई और आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्ता को माननीय न्यायालय भेजा गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी टांडा के आदेश के क्रम में की गई।
घटना का पूरा मामला
12 सितंबर 2025 की रात लगभग 12:06 बजे वादिनी श्रीमती कुसुम पत्नी सुरेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि अभियुक्ता रोशनी कन्नौजिया ने उसके घर में घुसकर पुत्र पर चाकू से हमला किया और पति को लाठियों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमले के दौरान वादिनी के पति बेहोश हो गए और उन्हें तत्काल महामाया मेडिकल कॉलेज, सद्धरपुर में भर्ती कराया गया, जहां 15 सितंबर को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद थाना कोतवाली टांडा में मुकदमा अपराध संख्या -303/2025 धारा-115(2) 352/351 (3)/110/333/118(1) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।
गिरफ्तार पुलिस टीम
उपनिरीक्षक सचिन, थाना कोतवाली टांडा,
कांस्टेबल श्यामा गुप्ता थाना कोतवाली टाण्डा कांस्टेबल चमन सिंह थाना कोतवाली टाण्डा महिला कांस्टेबल आरती पाण्डेय थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकनगर शामिल रहे।



