अहरौली थाना क्षेत्र में एक साथ मिले दो शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और शव की शिनाख्त में जुटी!
अम्बेडकरनगर के थाना क्षेत्र अहरौली में एक साथ दो शव मिलने से क्षेत्र में मची हड़कंप। घटना स्थल पर पहुंचे एसपी केशव कुमार ने बताया कि दो शव मिले हैं, जिसमें एक हैंगिंग अवस्था में मिला है और दूसरा उसी के नीचे मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है और शव की शिनाख्त की जा रही है।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आसपास के ग्रामीणों से सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है और जहां-जहां विवाह कार्यक्रम था, पुलिस वहां-वहां जाकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल शव की पहचान नहीं की जा सकी है,
सभी से सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है। शव की शिनाख्त होते ही आगे वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। खबर प्रकाशित करने तक शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी ना ही और घटना का कारण पता चल सका है।