रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! थाना जैदपुर क्षेत्र के मस्कुराई गांव में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव निवासी रामस्वरूप (उम्र लगभग 50 वर्ष)
अपने नवनिर्मित मकान के बरामदे में चौकी डालकर सोए हुए थे। सुबह परिजनों की चीख-पुकार और सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि रामस्वरूप की हत्या कर दी गई है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक के गले पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे साफ है कि उनकी गला दबाकर या धारदार हथियार से हत्या की गई है। घटना की खबर फैलते ही गांव में सनसनी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
एडिशनल एसपी श्यामदेव (पूर्वी) ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या किसने और क्यों की है, लेकिन पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है और जल्द ही हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे।
गांव वालों में इस वारदात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई इसे पुरानी रंजिश का नतीजा मान रहा है तो कोई जमीनी विवाद का शक जता रहा है। पुलिस ने भी हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। इस हृदयविदारक घटना ने न सिर्फ परिजनों को बल्कि पूरे गांव को सकते में डाल दिया है।



