
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद| अम्बेडकरनगर। रविवार, 25 जनवरी 2026 को समाजवादी पार्टी द्वारा एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया,
जिसमें पार्टी के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष श्याम नारायण यादव एवं टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जंगबहादुर यादव ने दोनों नेताओं का गर्मजोशी से अभिनंदन करते हुए उन्हें माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी की एकजुटता और संगठन की मजबूती साफ दिखाई दी।
स्वागत समारोह में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद आमिर सिद्दीकी, जिला उपाध्यक्ष मुशीर आलम अंसारी, जिला उपाध्यक्ष अंजू दूबे सहित पार्टी के
अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने संगठन को और मजबूत करने तथा जनहित के मुद्दों पर संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी आने वाले समय में जनसमस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी और पार्टी को जमीनी स्तर पर और सशक्त बनाया जाएगा।



