28 मोहर्रम को दूसरे दिन भी खिरका मुबारक पहन कर सज्जादानशीन सैय्यद मोहीउद्दीन अशरफ ने रस्म ए-गागर अदा किया”
तारिकुस्सलतनत गौसुल आलम सुल्तान सैय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर समनानी के 639वें उर्स 28 मोहर्रम पुनः दरगाह मुतवल्ली सज्जादानशीन सैय्यद मुहीउददीन अशरफ ने रस्म – ए – गागर अदा किया।
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! दरगाह किछौछा तारिकुस्सलतनत गौसुल आलम सैय्यद मखदूम अशरफ जांहगीर समनानी के 639वें उर्स मुक़द्दस पर दरगाह मुतवल्ली सज्जादानशीन सैय्यद मोहीउद्दीन अशरफ ने28 मोहर्रम को पुनः खिरका मुबारक धारण किया और लहेद खाना सैय्यद मखदूम अशरफ से निकल कर सहने आस्ताना सैय्यद मखदूम अशरफ पर पहुंच कर गागर की रस्म को अदा किया। इस बार भी मुतवल्ली सज्जादानशीन सैय्यद मोहीउद्दीन अशरफ ने 639 वर्ष
पुराना सैय्यद सुल्तान मखदूम अशरफ का खिरका मुबारक पहन कर हाथों में मखदूम अशरफ की छड़ी मुबारक और तस्वीं मुबारक लेकर गागर के साथ जुलूस शानो-शौकत के निकाल कर सहने अस्ताने पर पहुंचे।
जहां सज्जादानशीन का पुष्प वर्षा कर जबरदस्त स्वागत किया गया और मखदूम अशरफ की शान में नारे भी लगाए गए। जहां उन्होंने सहने अस्ताने पर रस्म ए-गागर की अदायगी की और आए हुए जायरीनों को किया।
सैय्यद मखदूम पाक के खिरका मुबारक की ज़ियारत करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी रही भीड़ को सहने आस्ताने से माइक के माध्यम से नियंत्रित किया जा रहा था साथ ही सुरक्षा कर्मियों और वालंटियर द्वारा जायरीनों ने अपने-अपने लिए दुआएं मांगीं।
साथ ही मुल्क में अमन चैन शांति और खुशहाली के लिए दुआएं सहने अस्ताने से मुतवल्ली सज्जादानशीन सैय्यद मुहियुद्दीन अशरफ ने भी जायरीनों के लिए सैय्यद मखदूम अशरफ से उनके लिए दुआएं की और मुल्क में अमन चैन शांति, खुशहाली और तरक्की के लिए विशेष दुआएं मांगीं।
जुलूस में आगे आगे मलंग मोहम्मद आलम शाह के नेतृत्व में अशर्फियां मलंगों की टोलियों ने जुलूस में आगे आगे रहें और अपने अपने अंदाज में कई तरह के करतब दिखाए और खुद पर कोड़े बरसा कर सैय्यद सुल्तान मखदूम अशरफ की अकीदतमंदी में पेश किया।
जुलूस पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में निकला, जहां जायरीनों की भारी संख्या में भीड़ को सुरक्षा कर्मियों और पुलिस के अधिकारियों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था जुलूस में पुलिस प्रशासन के साथ साथ एलआईयू की टीम राजेश कुमार पॉल, राजकुमार सहित अन्य टीम के लोग मौजूद रहे।
मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था
639वें उर्स के छठे दिन दरगाह मेला क्षेत्र में अनुमानित लगभग एक लाख के ऊपर पूरे मेला क्षेत्र में होने का अनुमान लगाया गया वही जिला प्रशासन की तरफ से पूरे दरगाह मेला क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती है।
दरगाह मुतवल्ली सज्जादानशीन सैय्यद मुहीयउद्दीन अशरफ के जुलूस में मुख्य रूप से शामिल रहे सैय्यद फैज़ान अशरफ चॉद मियां, सैय्यद अजीज़ अशरफ, सैय्यद मेराजुद्दीन किछौछवी, दरगाह कमेटी गुड्डू,
सैय्यद कसीम अशरफ, मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, सैय्यद आले मुस्तफा छोटे बाबू, सैय्यद नैय्यर अशरफ, सैय्यद नूर, मेराज बसखारी, सैय्यद हुसैन अशरफ, सैय्यद सुल्तान अशरफ,
सैय्यद रईस अशरफ, सैय्यद जामी अशरफ जामी मियां, सैय्यद अली अशरफ, मौलाना सैय्यद जावेद अशरफ, सैय्यद हसन अशरफ, सैय्यद खलीक अशरफ, सैय्यद शफीक अशरफ, सहित अन्य गणमान्य लोग भारी संख्या में मौजूदगी रहें।