रिपोर्ट – News10plus मोहम्मद राशिद – सैय्यद अंबेडकरनगर|शुक्रवार 30 जनवरी, 2026 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में अम्जबेडकरनगर जनपद में चलाए जा रहे “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” 01- जनवरी से 31 जनवरी तक वहीं आज जनवरी के 30वें दिन टाण्डा के सम्हरिया चौराहे पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर की गरिमामयी उपस्थिति में सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता की नई मिसाल पेश की गई।
एनटीपीसी CSR पहल से सुरक्षित हुए सिर
जिलाधिकारी के विशेष प्रयासों से NTPC, अल्ट्राटेक सीमेंट और मिझौड़ा चीनी मिल द्वारा CSR कोष के माध्यम से उपलब्ध कराए गए लगभग 2000 हेलमेटों का वितरण टाण्डा सहित जनपद की सभी तहसीलों में सफलतापूर्वक किया गया।

अधिकारियों ने स्वयं संभाली कमान
सम्हरिया चौराहे पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उप परिवहन आयुक्त अयोध्या परिक्षेत्र राजकुमार सिंह, उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाते हुए अधिकारियों ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर जीवन की सुरक्षा का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर, एसडीएम टाण्डा, डॉक्टर शशिशेखर, क्षेत्राधिकारी टाण्डा, शुभम कुमार सिंह, लोकनिर्माण विकास अधिशाषी अभियंता सौरभ सिंह, एनटीपीसी सीएसआर अनुराग शर्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स मैनेजर करुणा तिवारी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्टेकहोल्डर्स मौजूद रहे।
प्रशासन की अपील: “नियम पालन, करें और जीवन बचाएं”
कार्यक्रम के दौरान आम जनमानस को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट ही जीवन रक्षक कवच है। प्रशासन ने अपील की कि: वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग और नशे की हालत में ड्राइविंग कतई न करें।
रेड लाइट जम्पिंग और बाईं ओर से ओवरटेक करने जैसी गलतियों से बचें।
चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का लगाना अनिवार्य करें और सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। बच्चों, दिव्यांगों और नेत्रहीनों को रास्ता देने में संवेदनशीलता दिखाएं।
सुरक्षा का कवच, प्रशासन का साथ! अंबेडकरनगर में ‘हेलमेट क्रांति’
अंबेडकरनगर की सड़कों पर आज शुक्रवार 30 जनवरी 2026 को दिखा सुरक्षा का संकल्प! “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” के तहत टाण्डा के सम्हरिया चौराहे पर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला
और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने खुद मोर्चा संभाला। जहां सैकड़ों की संख्या में बाइक चालक मौजूद रह कर हेल्मेट प्राप्त किया और सभी के चेहरों पर दिखी मुस्कान और जिला प्रशासन की इस पहल को सराहनीय पहल बताया।
क्या हुआ खास?
जहां हम आपको बता दें NTPC, अल्ट्राटेक सीमेंट, और मिझौड़ा चीनी मिल, के सहयोग से 2000 हेलमेट बांटे गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हेल्मेट वितरण कार्यक्रम जनपद की सभी तहसीलों में एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में चला सघन वितरण अभियान।
इस बीच अधिकारियों ने अपील किया कि – याद रखें ये बातें: फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग ना करे। नशे में गाड़ी चलाना मतलब मौत को बुलावा। सीट बेल्ट लगाएं, रात में डिपर का सही प्रयोग करें। और सभी मिलकर सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनी आदत बनाएं और अंबेडकरनगर को दुर्घटना मुक्त बनाएं!






