रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! में दिनांक 27 अगस्त 2025! साइबर क्राइम थाना अम्बेडकरनगर पुलिस टीम ने त्वरित व प्रभावी कार्यवाही कर पीड़ित की ₹1,00,000 – एक लाख रुपये की ठगी की गई धनराशि वापस करायी।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर केशव कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी टांडा के मार्गदर्शन में की गई।
प्रकरण विवरण :
शिकायतकर्ता मिठाई लाल पुत्र श्री सुनील कुमार, निवासी पकड़ी भोजपुर थाना टांडा, जो किराने की दुकान चलाते हैं, ने थाना साइबर क्राइम पर मुकदमा अपराध संंख्या
-20/2025 धारा 316(2), 318(4) BNS व 66 IT ACT के तहत शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि उनके साथ ₹1,00,000 – की साइबर ठगी हुई है।
त्वरित एक्शन :
साइबर क्राइम थाना टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बेनेफिशियरी खाते में धनराशि को होल्ड कराकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की
और शिकायतकर्ता को उनकी ₹1,00,000/ एक लाख रुपये की राशि सुरक्षित रूप से वापस दिलाई। इस सफलता पर शिकायतकर्ता व उनके परिजनों ने साइबर क्राइम थाना अम्बेडकरनगर पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और खुशी जाहिर की।
🚫 सावधानी ही सुरक्षा है
किसी अनजान व्यक्ति से अपने बैंक खाते या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। यदि खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलता है तो तत्काल ☎️ 1930 पर कॉल करें।
साथ ही 👉 cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें और शिकायत संख्या के साथ अपने नजदीकी थाने में संपर्क करें।



