07 साल पहले पिता कौसर नसीम का रेलवे पटरी के किनारे संदिग्ध हालत में मिला था शव, परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का लगाया था आरोप
अम्बेडकरनगर ! में एक दर्द भरा मामला सामने आया है, जहां एक मासूम किशोर अशहर नसीम का आशियान बुलडोजर की भेंट चढ़ गया। अशहर का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी प्रशासन ने बिना पैमाइश कराए उसके घर पर बुल्डोजर चला दिया है,जबकि उसका घर बैनामा शुदा भूमि पर बना हुआ है।
जहां हम आपको बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार अशहर नसीम के पिता कौसर नसीम की 7 वर्ष पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में जनपद गाज़ीपुर में मौत हो गई थी, हालांकि की परिजनों का मानना है,
की कौसर नसीम जब अपने कारोबार के सिलसिले में गाज़ीपुर गए थे और उनका शव मिला था। उनकी हत्या की गई थी ऐसा परिजनों का मानना है, बहरहाल जो कुछ भी हुआ होगा लेकिन अब सवाल यह उठता है,
कि अशहर अभी नाबालिग और मासूम है इस वख्त उसकी पढ़ाई का समय है ऐसे में उसके आशियाने पर बुलडोजर चल गया है आखिर अब वह कहा और कैसे रहेगा। और उसके आगे के भविष्य का क्या होगा साथ ही
उसका परिवार कहा रहेगा उनके भविष्य का क्या होगा। हालांकि की अशहर नसीम का दावा है कि उसका घर बैनामा शुदा भूमि पर बना हुआ है, जिसका गाटा संख्या 600 और 602 है। इसके बावजूद, पीडब्ल्यूडी प्रशासन ने उसके घर को गिरा दिया, जबकि वह पैमाइश के लिए मिन्नतें करता रहा।
अशहर नसीम ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि उसके घर की विधिवत पैमाइश कराई जाए और न्याय दिलाया जाए। उसने बताया कि उसके पास कोई दूसरा मकान नहीं है, और अब वह रहेगा तो कहां रहेगा।
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि यदि वाकई विधिवत पैमाइश कराई गई और अशहर नसीम का घर बैनामा शुदा भूमि में निकला, तो क्या प्रशासन उसका मकान फिर से बनाकर देगा?
अब देखना यह है कि प्रशासन अशहर नसीम की गुहार पर क्या कार्रवाई करता है। क्या वह अपने घर की पैमाइश कराएगा और न्याय दिलाएगा? या फिर अशहर नसीम को अपना आशियाना फिर से बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा? यह तो वक्त ही बताएगा.¹