रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने विकासखंड अकबरपुर में आयोजित “लोक–उपासना जन जागरूकता कार्यक्रम विकास खंड–अकबरपुर” का दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया शुभारंभ।
इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को दी गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा आम आदमी को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से
विभिन्न जनकल्याणकारी एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का संपूर्ण प्रदेश में संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रशासन गांव गांव जाकर योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।
कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने अपनी अपनी सक्सेस स्टोरी (“मेरी जुवानी मेरी कहानी”) बताई और लोगों को कड़ी निष्ठा एवं आत्मबल के साथ अपना रोजगार स्थापित कर आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।