

इमाम हुसैन जोड़ने का नाम है तोड़ने का नही है अगर हमारे पास हुसैन जैसी शख्शियत होती तो हम लोगों को दिखाते: मौलाना सैय्यद आसिफ हसन…!!
अम्बेडकरनगर ! के टांडा मीरानपुरा राजा के मैदान में अंजुमन हुसैनिया मीरानपुरा के नेतृत्व में हर वर्ष बरामद होने वाले जुलूस ए – पांच सफ़र सकुशल सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मौलाना सैय्यद मैहताब हुसैन बलरामपुरी ने मजलिस को सम्बोधित किया। और कर्बला में शहीद हुए बहत्तर शहीदों को याद किया गया।
जुलूस में विभिन्न प्रांतों से आई अंजुमनों ने भाग लिया और नौहा मातम व सीना ज़नी कर बीबी फात्मा जै़हरा को उनके लाल का पुर्सा दिया। अंजुमन हुसैनियां मीरानपुरा रजिस्टर्ड, अंजुमन सिपाहे हुसैनी हयातगंज,
और अंजुमन अब्बासियां सकरावल टांडा ने संयुक्त रूप से जुलूस-ए पांच सफ़र में नौहा मातम किया सीना ज़नी किया और मुकामी अंजुमनों ने जंज़ीर का मातम कर खुद को लहुलुहान कर अपनी अकीदतमंंदी पेश किया।
जुलूस राजा के मैदान से निकल कर अपने परम्परागत मार्गो से होता हुआ रौज़ा कब्रिस्तान पहुंचा जहां से वापस राजा के मैदान में सम्पन्न हुआ। जुलूस सम्पन्न होने के बाद सभी अंजुमनों को बारी बारी से हदिया में अलम दिए गए।
जुलूस के दौरान टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी और उपनिरीक्षक दिनेश राय के नेतृत्व में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा।
जुलूस सम्पन्न होने के बाद अंजुमन हुसैनिया के साहबे बयाज़ इसरार हुसैन ने न्यूज़ टेन प्लस डॉट कॉम एडिटर से मौखिक रूप से कि गई वार्ता में कहा कि अगले वर्ष जुलूसें पांच सफ़र में बहुत कुछ परिवर्तन देखने को मिलेगा और भव्य आयोजन किया जाएगा।
जुलूस में मुख्य रूप से नेतृत्व करने में शामिल रहें अंजुमन हुसैनिया मीरानपुरा के साहबे बयाज़ इसरार हुसैन, सैय्यद अलीशा रज़ा आब्दी, सैय्यद शफी सहन, सैय्यद रेहान रज़ा आब्दी, सैय्यद आबिद हसन, अज़ादार हुसैन, आमिर, फैसल, सोजेब हैदर, सहित संयुक्त अंजुमनों के सदस्य शामिल रहे।