रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! 25 अगस्त 2025। महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनन्दीबेन पटेल के प्रस्तावित जनपद भ्रमण एवं कार्यक्रम को देखते हुए
जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। आज जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने विकास खण्ड जहाँगीरगंज स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, मंच व्यवस्था तथा अन्य तैयारियों का बारीकी से जायज़ा लिया। साथ ही सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए
ताकि कार्यक्रम को शान्तिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से समस्त तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए, वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने पर विशेष बल दिया।
महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल का आगमन/भ्रमण। डीएम अनुपम शुक्ला व एसपी केशव कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण। सुरक्षा, यातायात और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी।



