रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकर नगर में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2025 के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुष्ठ रोग एक दीर्घकालिक संक्रामक रोग है जो माइक्रोबैक्टेरियम लेप्री नामक जीवाणु से होता है।
उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग का यदि समय पर उपचार न किया जाए तो शारीरिक विकलांगता भी हो सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए
सभी लोग सामंजस्य बनाकर पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है।
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2025 की थीम _”आइए मिलकर जागरूकता फैलायें, भ्रांतियों को दूर भगायें, कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाए”_ है। इस अभियान के तहत, जिला कुष्ठ अधिकारी द्वारा विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई है।




Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.