

रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! थाना जैतपुर पुलिस टीम ने दिनांक 15.06.2025 को थाना क्षेत्र में मिले अज्ञात शव के संबंध में पुलिस की बड़ी कार्रवाई पुलिस टीम ने मुकदमा
अपराध संख्या – 128/2025 धारा-103 ( 1 ) 61( 2 ) बीएनएस से संबंधित चार अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है, और घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साइकिल बरामद की है।
थाना क्षेत्र के ग्राम सेहरी में एक पुरुष का अज्ञात शव मिला था। पुलिस टीम ने शव की शिनाख्त के लिए पड़ोस के जनपद व बार्डर से लगे थानों में फोटो व विवरण भेजकर शिनाख्त के प्रयास किया था।
रवि उर्फ सुमित पुत्र शिवराम निवासी ग्राम लोरपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 20 वर्ष,
राजकुमार उर्फ साजन उर्फ देवेन्द्र पुत्र रामनवल निवासी ग्राम लोरपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 20 वर्ष, बृजेश पुत्र पारसनाथ निवासी ग्राम रामनगर
थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 20 वर्ष, अंकुर पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम हुसैनपुर विपहन थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 20 वर्ष बताई गई जिसे पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
पुलिस ने अभियुक्तो की गिरफ्तारी में एक अदद मोटर साइकिल पैशन प्रो रंग सिल्वर ब्लू नंबर यू0 पी0 44 बीके 7820. और एक अदद मोटर साइकिल हीरो एक्सट्रीमी, ब्लैक एण्ड व्हाइट नंबर यू0 पी0 62 सीएन 3299 बताया गया।
पुलिस का दावा है की पुलिस टीम ने अभियुक्तों को सुरहूरपुर बाजार के पास थाना क्षेत्र मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर में दिनांक – 18.06.2025 समय – 07.00 बजे गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम
उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र मिश्र, हेड कांस्टेबल विनीत कुमार, हेड कांस्टेबल कृपाशंकर यादव, कांस्टेबल सुधीर यादव, कांस्टेबल आलोक यादव शामिल रहे।