रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! थाना कटका/स्वाट-सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 04 नफर शातिर ऑटो लिफ्टर/मोटर साइकिल चोरों को गिरफ्तार करते हुए जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी की गई 10 अदद मोटर साइकिल बरामद की गईं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में इरफान पुत्र वाजिद अली, अफरोज उर्फ फुरकान पुत्र मोहम्मद तौहिद उर्फ घुरहू, सुरज पुत्र रामनयन और राजाराम गुप्ता पुत्र श्रीराम गुप्ता शामिल हैं।
इनके पास से 10 अदद मोटर साइकिल बरामद हुई हैं, जिनमें से 04 मोटर साइकिल थाना कटका, थाना जलालपुर, थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ और थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या से संबंधित हैं।
अभियुक्त इरफान पुत्र वाजिद अली के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जिनमें गैगेस्टर एक्ट, गोवध अधिनियम और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। अफरोज उर्फ फुरकान और सुरज पुत्र रामनयन के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं। राजाराम गुप्ता पुत्र श्रीराम गुप्ता के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रेमचन्द्र, उपनिरीक्षक अवधेश कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक विवेक कुमार सिंह, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। स्वाट पुलिस टीम और सर्विलांस पुलिस टीम ने भी गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।