रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! 14 अक्टूबर 2025। मिशन शक्ति फेस-5 अभियान के तहत अंबेडकरनगर पुलिस ने एक बार फिर
संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया है। थाना जहांगीरगंज पुलिस टीमने नदी में कूदकर आत्महत्या करने जा रही महिला को बचाकर उसकी जान बचाई।
घटना आज दोपहर करीब 2:40 बजे की है, जब थाना क्षेत्र में बिडहरघाट पुल के पास पुलिस टीम चेकिंग ड्यूटी पर थी। उसी दौरान एक बाइक सवार राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि “एक महिला नदी में कूद गई है और डूब रही है।”
सूचना मिलते ही थाना जहांगीरगंज पुलिस टीम ने तत्काल बाइक से घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई। बिना समय गंवाए पुलिस कर्मियों ने नदी में छलांग
लगाकर अथक प्रयासों के बाद महिला को सकुशल बाहर निकाला। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह पारिवारिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान होकर यह कदम उठाने जा रही थी।
पुलिस ने महिला को समझाया-बुझाया, उसे मानसिक रूप से शांत किया और बाद में उसके परिजनों को बुलाकर सुरक्षित सुपुर्द कर दिया।
इस सराहनीय कार्य के बाद थाना जहांगीरगंज पुलिस टीम की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की, वहीं मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा व संरक्षण के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता भी एक बार फिर सामने आई है!
थाना जहांगीरगंज पुलिस की सतर्कता से बची एक अनमोल ज़िंदगी समय: दोपहर 2:40 बजे स्थान: बिडहरघाट पुल के पास घटना आत्महत्या की नियत से नदी में कूदी महिला को बचाया गया कारण: पारिवारिक व स्वास्थ्य समस्याएँ कार्यवाही: महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
“जहांगीरगंज पुलिस ने जिस तेजी और मानवता के साथ महिला की जान बचाई, वह वास्तव में प्रशंसनीय है। इस तरह की पुलिस ही समाज का भरोसा कायम रखती है।”



