अम्बेडकरनगर ! थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्तों को एक अदद गोवंशीय पशु व चापड़/चाकू के साथ किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में
अपराध व अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई इसी क्रम में थाना बसखारी पुलिस टीम ने आज दिनांक 12.07.2025 को दो
अभियुक्तों को एक अदद गोवंशीय पशु व चापड़/चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मोहम्मद हासिम पुत्र नूरूलहक और साजिद अंसारी पुत्र रईश अंसारी हैं।
आज दिनांक 12.07.2025 को उपनिरीक्षक प्रेम बहादुर यादव मय पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग में हंसवर मोड़ पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि
डोडो बाईपास नहर के किनारे स्थित जंगल में दो लड़के एक आवारा गौ वंशीय पशु को बांध कर रखे हैं और उसकी हत्या कर मांस बेचने की फिराक में हैं। मुखबिर खास की सूचना पर
उपनिरीक्षक प्रेम बहादुर यादव मय पुलिस टीम के साथ तत्परता से डोडो बाईपास नहर के किनारे स्थित जंगल में पहुंचे तो देखा कि दो लड़के जंगल में
एक गौ वंशीय पशु (बछड़ा) को पेड़ से रस्सी के सहारे क्रूरता पूर्वक बांधे हैं तथा पास में एक प्लास्टिक की तिरपाल पर चाकू व लकड़ी का ठीहा रखकर उसकी हत्या करने के फिराक में हैं।
मोहम्मद हासिम पुत्र नूरूलहक उम्र 24 वर्ष निवासी भूलेपुर थाना हंसवर जनपद अम्बेडकरनगर, साजिद अंसारी पुत्र रईश अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी भूलेपुर थाना हंसवर जनपद अम्बेडकरनगर।
बरामदगी
1. एक अदद गौ वंशीय पशु (बछड़ा) 2. दो अदद नाजायज चाकू, 3. एक अदद लोहो का चापड़, 4. एक अदद लकड़ी का ठीहा, 5. रस्सी, 6. प्लास्टिक का तिरपाल!
उपनिरीक्षक प्रेम बहादुर यादव थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर, उपनिरीक्षक मयंक सिंह थाना बसखारी
हेड कांस्टेबल आशुतोष कुमार
थाना बसखारी,
हेड कांस्टेबल मनोज शर्मा थाना बसखारी, कांस्टेबल शैलेन्द्र चौहान थाना बसखारी, कांस्टेबल भूपेश चौधरी थाना बसखारी, शामिल रहे।



