रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर पुलिस ने थाना कटका क्षेत्र से एक वांछित अभियुक्ता ऊषा देवी को गिरफ्तार किया है। ऊषा देवी पर देशी शराब की बिक्री का आरोप है और उसके पास से 42 अदद देशी शराब टेट्रा पैक बरामद की गई है।
गिरफ्तारी की कार्रवाई थानाध्यक्ष कटका श्री विवेक कुमार वर्मा और आबकारी निरीक्षक श्री मुकेश कुमार के निर्देशन में की गई है। गिरफ्तार अभियुक्ता को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
जहा हम आपको बतादे थानाध्यक्ष कटका श्री विवेक कुमार वर्मा व आबकारी निरीक्षक श्री मुकेश कुमार क्षेत्र -3 जलालपुर के निर्देशन मे आज दिनांक 12.03.2025 को थाना कटका पुलिस द्वारा
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-37/25 धारा 60(1) EX ACT से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता ऊषा देवी पत्नी स्व0 राम प्रसाद नि0 ग्राम दुल्हूपुर कला थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर
उम्र करीब 40 वर्ष को कुल 42 अदद देशी शराब टेट्रा पैक ब्रान्ड व्लू लाइम के साथ समय करीब 11.15 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्ता को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
विवरण नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्ता – ऊषा देवी पत्नी स्व0 राम प्रसाद नि0 ग्राम दुल्हूपुर कला थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर विवरण बरामदगी- 42 अदद देशी शराब टेट्रा पैक ब्रान्ड व्लू लाइम
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम- 01.आबकारी निरीक्षक मुकेश कुमार क्षेत्र-3 जलालपुर, 02 उपनिरीक्षक अवधेश कुमार श्रीवास्तव, 03.उपनिरीक्षक रुपेश सिंह, 04.उपनिरीक्षक सुमित कुमार,
05. हेड कांस्टेबल नीलेश कुमार, 06. हेड कांस्टेबल अतप कुमार, 07.कांस्टेबल राहुल सिंह, 08.कांस्टेबल शहनाज अली, 09.कांस्टेबल प्रमोद मिश्रा, 10.कांस्टेबल हेमंत सिंह, 11.महिला कांस्टेबल अनीता यादव, 12.महिला कांस्टेबल प्रीतिमा शामिल रही।