रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! 12 अक्टूबर 2025। जनपद के थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने थाना कोतवाली अकबरपुर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या
780/25 – धारा 69, 115(2), 352 भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं धारा 5/6 पॉक्सो एक्ट से संबंधित प्रकरण में वांछित अभियुक्त रंजीत पुत्र सुरेश सोनकर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर नितीश कुमार तिवारी ने बताया – “अभियुक्त पर नाबालिग से जुड़े गंभीर आरोप हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। आगे की विधिक प्रक्रिया प्रचलित नियमों के अनुसार की जा रही है।”
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी को कड़ी निगरानी के बाद दबोचा गया। वहीं, इस गिरफ्तारी के बाद से पुलिस ने साफ किया है कि महिला और बाल सुरक्षा के खिलाफ अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
घटना का सारांश
स्थान: थाना कोतवाली अकबरपुर, जनपद अंबेडकरनगर मुकदमा संख्या: 780/25 धाराएं: 69, 115(2), 352 बीएनएस व 5/6 पॉक्सो एक्ट
अभियुक्त: रंजीत पुत्र सुरेश सोनकर गिरफ्तारी से
थाना अकबरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जो कि नाबालिग से जुड़ा मामला था। पुलिस ने आरोपी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
जहां एक बार फिर से बता दें आरोपी रंजीत सोनकर को पुलिस ने हिरासत मे लिया है सीओ नगर नितीश कुमार तिवारी ने जानकारी दी कि –आरोपी पर “न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई जारी”



