अंबेडकरनगर ! दिनांक – 14 अक्टूबर 2025 अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना भीटी पुलिस एवं स्वाट/सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने
₹25,000 के इनामी अभियुक्त खरपत्तू उर्फ युसुफ पुत्र यूनुस निवासी पीठापुर खजूरी, थाना अहिरौला, जनपद आज़मगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।
अभियुक्त को पुलिस ने विषुही नदी पुल के पास इनौनाघाट, ग्राम जमौलीगंज से आज सुबह लगभग 10:40 बजे हिरासत में लिया।
घटना का संक्षिप्त विवरण :
गिरफ्तार अभियुक्त पर आरोप है कि वह अवैध रूप से प्रतिबंधित गोवंशीय पशुओं की तस्करी और वध उन्हें गैरकानूनी रूप से विक्रय करता था। गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर जानलेवा हमला भी किया गया था।
अभियुक्त के विरुद्ध निम्न अभियोग पंजीकृत हैं –
मुकदमा अपराध संख्या 113/22, धारा 147, 148, 149, 427, 307 भा.दं.सं., व 3/5A/8 गोवध अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना भीटी, जनपद अंबेडकरनगर।
मुकदमा अपराध संख्या 259/23, धारा 174 (A) भा.दं.सं., थाना भीटी, जनपद अंबेडकरनगर। गिरफ्तारी टीम का विवरण :उप निरीक्षक महेश कुमार, कांस्टेबल
रजित सिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार, स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक प्रभाकान्त तिवारी हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल उमेश कुमार, हेड कांस्टेबल विकास ओझा, हेड कांस्टेबल पुनीत गुप्ता,कांस्टेबल दिव्यांश गुप्ता शामिल रहे।



