रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! 30 अगस्त 2025। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय खेल उत्सव का समापन
फिट इंडिया जागरूकता साइकिल रैली और दौड़ प्रतियोगिता के साथ हुआ। इस मौके पर बालक एवं बालिका वर्ग की रेस में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।
समापन कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि “आज के खिलाड़ी ही कल के भारत का भविष्य हैं।”
कार्यक्रम का संचालन ओलंपिक संघ के जिला सचिव डॉ. हनुमान प्रताप सिंह ने किया जबकि जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि चार दिनों तक चले खेल आयोजनों ने जिले में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा दी है।
बालक एवं बालिका वर्ग रेस के नतीजे
बालक वर्ग (5 किमी दौड़)
प्रथम – सौरभ, द्वितीय – सूरज, तृतीय – हिमांशु, चतुर्थ – दुर्गेश, पंचम – अकरम, षष्ठम सिद्धांत
बालिका वर्ग (3 किमी दौड़)
प्रथम – मोहिनी, द्वितीय – अनामिका
तृतीय – महिमा, चतुर्थ – गायत्री, पंचम अंशिका, षष्ठम – राधिका, सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला खेल कार्यालय की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।
चार दिनों तक रही खेलों की धूम
28 अगस्त: जिला हाकी संघ द्वारा बालक-बालिका वर्ग की हाकी लीग प्रतियोगिता। 29 अगस्त: फिट इंडिया शपथ व 14 वर्ष बालक हाकी प्रतियोगिता।
30 अगस्त: जिला हैंडबॉल संघ द्वारा हैंडबॉल लीग, साथ ही पैदल चाल और रस्साकसी प्रतियोगिता। 31 अगस्त: 5 किमी बालक वर्ग दौड़, 3 किमी बालिका वर्ग दौड़ और फिट इंडिया जागरूकता साइकिल रैली। इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
खेल और फिटनेस से ही बनेगा स्वस्थ भारत
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि, खेल संघ के पदाधिकारियों और जिला क्रीड़ाधिकारी ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को खेलों से जोड़ें, जिससे उनका सर्वांगीण विकास संभव हो सके।



