रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर : में दिनांक 07 जुलाई 2025 को राजकीय इण्टर कालेज, कटरिया याकूबपुर, अकबरपुर में वन विभाग के तत्वाधान में माननीय विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, प्रभागीय वनाधिकारी डॉ उमेश तिवारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता की उपस्थिति में पौध भण्डारा एवं पौधों की बारात कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक, प्रभागीय वनाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में माननीय विधायक जी, अपर जिलाधिकारी एवं प्रभागीय वनाधिकारी आदि द्वारा बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता के संदेश दिए गए।
वृक्षारोपण का महत्व
माननीय विधायक, अपर जिलाधिकारी एवं प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण करना हमारा कर्तव्य है और हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से पर्यावरण को बचाया जा सकता है और हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए।
पौधों का वितरण
इस अवसर पर उपस्थित बच्चों एवं अन्य लोगों को माननीय विधायक, अपर जिलाधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में माननीय विधायक, अपर जिलाधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी सहित उपस्थित स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण महा अभियान 2025–26 “एक पेड़ मां के नाम 2.0” के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।
आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम
प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप आगामी दिनांक 09 जुलाई 2025 को पूरे प्रदेश में एक साथ 37 करोड़ पौधों का रोपण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उक्त रोपण कार्य की सफलता हेतु प्रदेश सरकार द्वारा जनपद अम्बेडकरनगर हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी, श्री प्रांजल यादव, (आई०ए०एस), सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम का दिनांक 08 जुलाई 2025 को जनपद में आगमन प्रस्तावित है।