पेंशनर्स एसोसिएशन की मांग: राशिकरण की कटौती बन्द करने और पेंशन में बढ़ोत्तरी की मांग
पेंशनर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, राशिकरण की कटौती बन्द करने और पेंशन में बढ़ोत्तरी की मांग की गई
अम्बेडकरनगर में पेंशनर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर राशिकरण की कटौती बन्द करने और पेंशन में बढ़ोत्तरी की मांग की है। एसोसिएशन ने कहा है।
कि राशिकरण की कटौती 10 वर्ष के पश्चात् बन्द की जानी चाहिए और अधिक वसूली गई धनराशि को पेंशनर के खाते में वापस जमा किया जाना चाहिए।
एसोसिएशन ने यह भी मांग की है कि पेंशनरों की पेंशन में 65, 70 और 75 वर्ष की आयु पर कमशः 5, 10 और 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जानी चाहिए।
एसोसिएशन ने कहा है कि इन मांगों पर लम्बे समय से निर्णय न होने के कारण पेंशनरों में अत्यधिक असंतोष एवं रोष है।
एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वे इन मांगों पर विशेष रूप से विचार करें और सकारात्मक निर्णय कराने का कष्ट करें।
(रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद )