टाण्डा कोतवाली प्रांगण में दीपावली की तैयारियों को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
News10plus.com – एडिटर रिपोर्ट..
दीपावली त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस और नागरिकों के साथ बैठक आहूत –
अम्बेडकर नगर में दीपावली की तैयारियों के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर टाण्डा कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई।
इस बैठक में नगर के सम्मानित नागरिकों, सामाजिक संगठनों, समितियों,और धर्म गुरुओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने की।
दीपावली त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिये पीस कमेटी की बैठक कर चर्चा की गई। साथ ही अवैध पटाखा विक्री पर रोक लगाने पर भी चर्चा की गई ।
नगरक्षेत्र की व्यवस्था पर नगर पालिका परिषद और विद्युत विभाग के अधिकारियों से नगर की साफ-सफाई, बिजली,और पानी की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।
प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने कहा नगर में आने जाने वाली सभी गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहेगी और नगर क्षेत्र में धनतेरस व दीपावली पर भीड़-भाड़ को देखते हुए भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। साथ ही कहा गया चिंहित किये गये स्थानों पर ही पटाखा कि विक्री की जायेगी।
जिसके साथ कहा गया त्योहार को देखते हुये नगरक्षेत्र में कूड़ा इकट्ठा करके जलाने वालो पर भी कार्रवाई करने की बात बताई गई दीपक सिंह रघुवंशी ने कहा त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में –
सम्पन्न कराने इमे किसी भी तरह से आसामाजिक तत्वों या शरारती तत्वों ने व्यवधान डालने की कोशिश भी किया तो उसको कदापि बख्शा नही जायेगा ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।