

















रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर !15 अगस्त 2025 – 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जनपद अंबेडकरनगर में राष्ट्रीय उत्साह और देशभक्ति से सराबोर भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
शुरुआत श्रद्धांजलि के साथ
प्रातः सर्वप्रथम जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला व वरिष्ठ अधिकारियों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद मा. विधायक कटेहरी श्री धर्मराज निषाद की उपस्थिति में प्रातः 8:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान का आयोजन हुआ। तत्पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
गोष्ठी और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम
मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश शासन के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद तथा विशिष्ट अतिथि मा. विधायक कटेहरी श्री धर्मराज निषाद की गरिमामयी उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में “हर घर तिरंगा कार्यक्रम 2025” के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर नवोदय विद्यालय समेत विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को अंगवस्त्र व पुष्पमालाओं से सम्मानित किया गया, जिससे पूरे माहौल में गर्व और कृतज्ञता की भावना व्याप्त हुई।
प्रेरणादायक संबोधन
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय तिरंगे के महत्व और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ सेवा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
मुख्य अतिथि डॉ. संजय कुमार निषाद ने ‘पंचप्रण’ के संकल्प के साथ विकसित भारत के निर्माण में सभी से सहभागी बनने की प्रेरणा दी। वहीं, विशिष्ट अतिथि श्री धर्मराज निषाद ने न्याय, समता और प्रभुता के मूल्यों का पालन करने का आग्रह किया।
सम्मान और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों को सम्मानित किया। चिकित्सा, राजस्व और विकास कार्यों समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
वृक्षारोपण से पर्यावरण का संदेश
समारोह के उपरांत माननीय मंत्री, मा. विधायक, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने
कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस पहल ने स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को न केवल ऐतिहासिक महत्व प्रदान किया बल्कि सतत विकास और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भी संदेश दिया।