अम्बेडकरनगर ! 03 सितम्बर 2025।
मुस्लिम इदरीसी महासभा रजिस्टर्ड नम्बर 662/101/2015-16. के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मसूद हक्कानी इदरीसी ने कहा कि जिस प्रकार समाजवादी पार्टी द्वारा देश के महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि केंद्रीय कार्यालय से लेकर
जिला स्तर तक धूमधाम से मनाई जाती है, उसी प्रकार 1965 की भारत-पाक युद्ध के महानायक, परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस भी पार्टी स्तर पर मनाया जाए।
उन्होंने कहा कि वीर अब्दुल हमीद न केवल भारत मां के सच्चे सपूत थे, बल्कि वे इदरीसी (दर्जी) समाज से भी आते हैं। इदरीसी समाज हमेशा से समाजवादी पार्टी के साथ मजबूती
से जुड़ा रहा है। ऐसे में यह आवश्यक है कि 10 सितम्बर को शहीद अब्दुल हमीद का शहादत दिवस केंद्रीय कार्यालय एवं संगठन स्तर पर आयोजित कर इदरीसी समाज को सम्मान दिया जाए।
मसूद हक्कानी इदरीसी ने पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी इस ऐतिहासिक अवसर को मनाकर न केवल शहीद वीर अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि देगी बल्कि इदरीसी समाज को भी गौरव और सम्मान प्रदान करेगी।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – मुस्लिम इदरीसी महासभा
मो. नंबर – 8390224518 कार्यालय/निवास – जनाना अस्पताल, मोहल्ला हयातगंज चौक,
तहसील टांडा, जनपद अम्बेडकरनगर (224190) इदरीस समाज से जुड़ने की अपील इदरीस समाज के लिए स्वास्थ्य शिक्षा चिकित्सा और बल्ड डोनेट जैसे सामाजिक कार्य करने की मुहिम।



