रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! नगर पालिका परिषद टाण्डा में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय 2.0 के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 व ODF ++ के निर्धारित मानकों को पूरा करने के लिए एक
प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सफाई नायकों और सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया, जिसमें उन्हें गिला कूड़ा, सुख कूड़ा, पृथक्कीकरण,
डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने और कूड़ा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद टाण्डा के अधिशाषी अभियंता डॉ० आशीष कुमार सिंह द्वारा सफाई कर्मचारियों और वाहन चालकों को
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वैभव पाण्डेय मंडल कार्यक्रम प्रबंधक, हीरदयानंद यादव जिला कार्यक्रम प्रबंधक, शमशाद जुबैर कर अधीक्षक, राकेश कुमार गौरव प्रभारी सफाई निरीक्षक
रामबाबू गुप्ता राजस्व निरीक्षक जलील अहमद, सफाई लिपिक निशांत पाण्डेय, कार्यालय अधीक्षक आशीष कुमार चौहान, जलकल अभियंता मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद अहमद, जयेंद्र कुमार कम्प्यूटर ऑपरेटर,
मोहम्मद साजिद कम्प्यूटर ऑपरेटर, जुल्फेकार अहमद अंसारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, अदनान अहमद कम्प्यूटर ऑपरेटर, सफाई नायक मोहम्मद रब्बानी, इदरीश, महेंद्र कुमार, शकील अहमद, परवेज अहमद, सफाई नायक और सफाई कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।