अम्बेडकर नगर में पेट्रोल पंप पर पुलिसकर्मियों के द्वारा तोड़फोड़ व जबरन तेल भराने का आरोप, जांच का आदेश
अम्बेडकर नगर ! के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर पुलिसकर्मियों द्वारा जबरन तेल भरने का मामला सामने आया है।
पेट्रोल पंप मालिक ने पुलिसकर्मियों पर नाजिल तोड़ने और गाड़ियों में जबरन पेट्रोल भरने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मामले की जांच का आदेश दिया है।
मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के क़र्बला कासिमपुर में स्थित सीता देवी ऊर्जा केंद्र से जुड़ा बताया गया, जहां पुलिसकर्मियों पर पेट्रोल पंप की नाजिल तोड़ने और गाड़ियों में जबरन पेट्रोल भरने का आरोप लगाया गया है।
हालांकि पुलिस ने X पर आरोपों को नकारते हुए कहा तोड़फोड़ का गलत है आरोप, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने कहा जांच के बाद आरोपी सिपाहियों पर की जायेगी कार्रवाई।
बहरहाल घटना के समय पेट्रोल पंप बंद था और कर्मचारी दीपावली की छुट्टी मनाने गए थे। पेट्रोल पंप मालिक ने जलालपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
घटना के मामले की जांच सीओ करेंगे हालांकि सीओ ने कहा बसखारी पुलिस को मोबाइल चोर गैंग की तलाश थी।
पुलिस कर्मी पैट्रोल पंप पर तेल लेने के लिये वहां पहुंचे थे लेकिन रात्रि का समय था बिजली नहीं थी। उन्होंने कहा सीसीटीवी फुटेज में तोड़फोड़ का कोई तत्वों सामने नहीं
आया है पैट्रोल पंप मालिक की तहरीर पर जांच की जा रही है दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी।