अम्बेडकरनगर में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना के तहत प्रचार प्रसार किया गया!
एडिटर रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! जिले के विद्युत वितरण खण्ड टाण्डा के अवर अभियंता मोहित कुमार के नेतृत्व में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना शुरू की गई है।
इस योजना के तहत बिजली बकायेदारों को ओटीएस के तहत भारी छूट दी जा रही है। यह योजना 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी। इस योजना के बारे में एसडीओ फस्ट आनंद कुमार ने बताया।
कि सरकार ने उपभोक्ताओं को ओटीएस के तहत तीन चरण में छूट देने का प्राविधान रख्खा गया है। पहले चरण में अधिक छूट है दूसरे चरण में उससे कम और तीसरे चरण में उससे कम छूट दी गई है।
उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पास इकट्ठा रूपये नही है वो किस्तो में जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा किस्तों में जमा कराने के विकल्प दिया गया है। जिनके पास एक किलो वाट का घरेलू कनेक्शन है।
उनको सरकार ने दस किस्तों में जमा करने का ऑप्शन दिया है। यदि उन में कमर्शियल इंडस्ट्रियल या निजी संस्थान जैसे स्कूल अन्य इनको चार किस्तों में जमा करने का ऑप्शन दिया गया है।
विद्युत वितरण खण्ड टाण्डा द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। पदयात्रा विद्युत वितरण टाण्डा से निकल कर काश्मिरीयां चौराहा,
छोटी बाजार, ज़ुबैर चौराहा, होते हुये तहसील मुख्यालय व टाण्डा नगरक्षेत्र के जुड़वां कस्बा मुबारकपुर तक पैदल यात्रा करते हुये साउंड के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुये मुबारकपुर में समाप्त किया गया।
एसडीओ सेकेंड अनमोल सिंह ने न्यूज टेन प्लस डॉटकांम कॉरस्पॉडेंट से वार्ता में कहा जिन उपभोक्ताओं ने आज तक बिजली का बकाया बिल नही जमा किया है। उनके लिये विद्युत विभाग की तरफ से नगरक्षेत्र अथवा गांव गांव में कैम्प लगाये जायेंगे।
और अन्य माध्यमों से जैसे समूह सखी एवम जनसेवा केंद्रों के माध्यम से भी बिजली का बकाया बिल जमा करवाया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा जो सरकार प्रोत्साहन राशि के रूप में जमा कराये गये।
बिजली के बिल की धनराशि के ब्याज दर में से ट्रांजेक्शन का चार्ज का एव कुछ पर्सेंट समूह सखी एवम जनसेवा केंद्रों को प्रोत्साहन राशि देगी। उक्त अवसर के बीच मुख्य रूप से मौजूद रहे।
अवर अभियंता मोहित कुमार, एडीओ फस्ट आनंद कुमार, एसडीओ अनमोल सिंह, रामजी विनायक, विकास नविक, रविशंकर निषाद, अशोक कुमार विवेक यादव टीजीटू, रिंकू, सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।