एक बार फिर बी.एस.जी. ज्ञान प्रतियोगिता में जनपद अंबेडकरनगर ने” राज्य स्तर पर लहराया परचम” तक्षशिला अकादमी के आर्या उपाध्याय ने बुलबुल संवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया –
Single Image Auto-Play Slider
Welcome to News10plus.comClick to listen highlighted text!Welcome to News10plus.com
एक बार फिर बी.एस.जी. ज्ञान प्रतियोगिता में जनपद अंबेडकरनगर ने” राज्य स्तर पर लहराया परचम” तक्षशिला अकादमी के आर्या उपाध्याय ने बुलबुल संवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया –
Welcome to News10plus.comClick to listen highlighted text!Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
रिपोर्ट-एडिटर-मोहम्मद राशिद सैय्यद अम्बेडकरनगर : भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा प्रत्येक वर्ष बी एस जी ज्ञान प्रतियोगिता एवम बेस्ट कैडेट रैली का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाता है। जिसमें जनपद अंबेडकर नगर के कब बुलबुल स्काउट गाइड एवम रोवर रेंजर द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें बी एस जी ज्ञान प्रतियोगिता में जनपद अंबेडकर नगर
तक्षशिला अकादमी के आर्या उपाध्याय ने बुलबुल संवर्ग में प्रथम स्थान एवम अमेया त्रिपाठी ने तृतीय स्थान , कब संवर्ग में तक्षशिला के अभिज्ञान प्रताप सिंह ने द्वितीय स्थान एवम स्काउट संवर्ग में आदर्श जनता इंटर कॉलेज के हर्षित गुप्ता ने तृतीय स्थान एवम रोवर संवर्ग में बी0पी0 स्काउट दल स्वतंत्र के कोनल गुप्ता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया वही बेस्ट कैडेट रैली में आदर्श जनता इंटर कालेज के
हर्षित गुप्ता ने ही राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिनको राज्य स्तर पर प्रादेशिक परिषद की बैठक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कार्यालय में पूर्व जलशक्ति मंत्री श्री डॉक्टर महेंद्र सिंह और प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉक्टर प्रभात कुमार द्वारा सम्मानित किया गया
जिसका श्रेय जनपद के ट्रेनर बादल विश्वकर्मा को जाता है साथ ही जनपद के दो ट्रेनर श्री रवि प्रकाश चौधरी स्काउट मास्टर उच्च प्राथमिक विद्यालय ब्राहिमपुर एवम श्री गौरव गोस्वामी ट्रेनिंग काउंसलर अकबरपुर को उनकी डिग्री एचडब्ल्यूबी का पार्चमेंट देकर सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम में जनपद के प्रतिनिधित्व के रूप में जिला मुख्यायुक्त डॉक्टर तारा वर्मा ,जिला कमिश्नर स्काउट राजेंद्र चौधरी जिला कमिश्नर गाइड नीलम वर्मा, जिला सचिव अभय कुमार मौर्य जिला स्काउट मास्टर रवींद्र कुमार उपस्थित रहें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गिरीश कुमार सिंह,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट नौशाद अली सिद्दीकी, सहायक प्रादेशिक संगठन गाइड मंडल अयोध्या प्रज्ञा सिंह, जिला संगठन आयुक्त स्काउट बलिराम राजभर जिया संगठन गाइड डॉक्टर प्रियंका तिवारी , जिला आईटी
कॉर्डिनेटर मोहम्मद आरिफ खान, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट रमेश कुमार यादव , जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्यवती देवी तक्षशिला के प्रधानाचार्य अभिषेक तिवारी , प्रधानाचार्या वर्षा नागवानी, आदर्श जनता इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य रामतीरथ विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार यादव , स्काउट मास्टर पवन कुमार आदि ने सभी विजेताओं को ढेर सारी बधाई दी।