टांडा अम्बेडकरनगर में मोहर्रम के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज दिनांक 01 जुलाई दिन मंगलवार 2025 की शाम पांच बजें से राजा मोहम्मद के मैदान में मुतवल्ली राजा सैय्यद काज़िम रज़ा के नेतृत्व में नगरक्षेत्र में स्थित सभी इमाम चौक पर ताजिया रखने वाले ताजियादारो में शबीले सकीना और अमर शहीद हज़रत इमाम हुसैन \बहत्तर शहीदों की नज़रों नियाज़ के लिए निःशुल्क चीनी का वितरण किया गया।
चीनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन
आज मंगलवार को लगभग 40 इमाम चौक समेत अन्य ताज़ियादारों ने पहुंचकर चीनी प्राप्त किया। कल 02 जुलाई दिन बुधवार 06 मोहर्रम को भी चीनी का वितरण किया जाएगा। जिन इमाम चौक के ताज़ियादारों ने अभी तक अपने इमाम चौक के लिए चीनी नहीं प्राप्त की है, वे राजा मोहम्मद रज़ा के मैदान में पहुंचकर चीनी प्राप्त करें।
मुतवल्ली राजा सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी नजमी भाई ने आप सभी इमाम चौक के ताज़ियादारों से निशुल्क चीनी प्राप्त करने अपील किया है।
चीनी वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहें मुतवल्ली राजा सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी नजमी भाई, सैय्यद रिज़वान हुसैन, सपा जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू,
नगर अध्यक्ष सैय्यद कसीम अशरफ, सैय्यद इशान रजा आब्दी, सैय्यद दानिश मेंहदी, सैय्यद आसिफ हसन, सैय्यद रेहान रज़ा आब्दी, अरशद, सहित अन्य लोग शामिल रहे।