श्रद्धालुओं की सुरक्षा, साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! 28 अक्टूबर 2025। छठ महापर्व के पावन अवसर पर आज जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने तहसील टांडा क्षेत्र के प्रमुख घाटों- राजघाट टांडा और हनुमानगढ़ी घाट टांडा – का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूजा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो, इसके लिए चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती,सफाई कर्मियों की ड्यूटी, तथा जनरेटर व प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था हर समय सुचारु रूप से बनी रहनी चाहिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी टांडा, क्षेत्राधिकारी टांडा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी के इस निरीक्षण से प्रशासन की तत्परता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता स्पष्ट झलकती है।




I tried jljl1login out the other day, and honestly, it’s alright. Nothing groundbreaking, but it works. Could use a faster loading time, though.
Gave luckyslot1 a go last night. Didn’t get rich but had a laugh. Nothing too special, but solid enough. Take a look at luckyslot1, could be your lucky day.