दरगाह किछौछा उर्स के तीसरे दिन सज्जादानशीन मोईन अशरफ ने खिरका़ मुबारक धारण कर देश में अमन और शांति की दुआएं मांगी!
रिपोर्ट सैय्यद मोहम्मद राशिद-
अम्बेडकरनगर ! जनपद की दरगाह किछौछा में 639वें उर्स के अवसर पर सज्जादानशीन मोईन अशरफ ने खिरका मुबारक पहनकर खानकाहे अशर्फियां हसनियां से शानो शौकत के साथ जुलूस निकाला।
जुलूस के आगे मलंगों की टोली थी और सज्जादानशीन मोईनुद्दीन अशरफ मोईन मियां खिरका मुबारक पहनकर अपनी खानकाह से चादर और गागर के साथ जुलूस लेकर आस्ताने आलिया सैय्यद मखदूम अशरफ जांहगीर सिमनानी पर पहुंचें।
दरगाह परिसर में जुलूस का स्वागत
जुलूस जैसे ही दरगाह परिसर में पहुंचा जहां स्वागत में मौजूद लोगों ने सज्जादानशीन सैय्यद मोईनुद्दीन अशरफ मोईन मियां और जुलूस का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। और नारों से गूंज उठा दरगाह परिसर।
जुलूस के सैय्यद मखदूम अशरफ आस्ताने पर पहुंचने के बाद वहां चादरपोशी की गई और गागर की रस्म अदा की गई जिसके साथ दुआएं मांगी गईं। साथ ही देश में अमन चैन शांति के लिए विशेष दुआएं मांगी गईं।
जुलूस का समापन
जुलूस आस्ताने आलिया सैय्यद मखदूम अशरफ से वापस खानकाहे अशर्फियां में संपन्न हुआ। दरगाह सैय्यद मखदूम अशरफ का 639वां उर्स पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है और भारी संख्या में जायरीनों की भीड़ अकीदतमंदी के लगातार मेला क्षेत्र दरगाह किछौछा में पहुंच रही है।
जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था
वर्तमान समय में पूरे मेला परिसर क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों में कुल मिलाकर लगभग 70 हजार से अधिक जायरीनों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। जहां भीड़ को देखते हुए
जिला प्रशासन की तरफ से मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जनपद के उच्च अधिकारियों ने पहुंच कर पूरे मेला क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। और सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
जुलूस में शामिल प्रमुख लोग
सज्जादानशीन सैय्यद मोईनुद्दीन अशरफ मोईन मियां के जुलूस में मुख्य रूप से शामिल रहे सैय्यद मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, सैय्यद आले मुस्तफा छोटे बाबू,सैय्यद नैय्यर अशरफ, सैय्यद नूर, मेराज बसखारी, सैय्यद हुसैन अशरफ,
सैय्यद सुल्तान अशरफ, सैय्यद रईस अशरफ, सैय्यद जामी अशरफ जामी मियां, सैय्यद अली अशरफ, मौलाना सैय्यद जावेद अशरफ, सैय्यद हसन अशरफ, सैय्यद खलीक अशरफ, सैय्यद शफीक अशरफ, मुसहाब अजीम, सहित काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।



