श्री विश्वकर्मा पूजन दिवस पर भगवान विश्वकर्मा की भव्य शोभायात्रा”के साथ नगर में भ्रमण किया गया” भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर”श्रद्धालुओं ने माल्यार्पण के साथ आरती पूजन किया।
Single Image Auto-Play Slider
Welcome to News10plus.comClick to listen highlighted text!Welcome to News10plus.com
श्री विश्वकर्मा पूजन दिवस पर भगवान विश्वकर्मा की भव्य शोभायात्रा”के साथ नगर में भ्रमण किया गया” भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर”श्रद्धालुओं ने माल्यार्पण के साथ आरती पूजन किया।
रिपोर्ट -एडिटर-मोहम्मद राशिद-सैय्यद टांडा अम्बेडकरनगर : भगवान विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी टाण्डा में परंपरागत विश्वकर्मा समाज के लोगों ने नगरक्षेत्र में भव्य शोभा यात्रा निकाली”
अध्यक्ष श्री राम प्यारे विश्वकर्मा” विश्वकर्मा फाउन्ड्री वर्कस कांश्मीरियां चौराहा निवासी प्रसिद्ध उद्दमी श्री विश्वकर्मा मंदिर चैरिटेबूल सोसाइटी अध्यक्ष के नेतृत्व में धूमधाम से 54वी वर्षगांठ पर भव्य शोभायात्रा निकलकर नगरक्षेत्र में भ्रमण किया। बतादे नगर क्षेत्र के झारखंडी में स्थित विश्वकर्मा मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई और छज्जापुर होते हुऐ चौक सब्जी मंडी, नगर पालिका, होते हुये नेहरू नगर थिरूवॉ पुल टीएनपीजी कालेज से वापस –
टाण्डा तहसील मुख्यालय स्टेट बैंक, हयातगंज, चौक घंटाघर, ज़ुबैर चौराहा, ताज तिराहा, मदीना कोल्ड स्टोरेज से होते हुये वापस श्री विश्वकर्मा मंदिर पर समाप्त हुआ। शोभायात्रा का नेतृत्व श्री राम प्यारे विश्वकर्मा ने किया जगह जगह श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण, व पुष्पांजलि कर आरती पूजन किया। शोभायात्रा में गाज़ीपुर से आई गाईका ने हरमुनिया, व ढोल तासा की धुन पर बिरहा गाकर सभी के मन को मोह लिया। बताते चलूं श्री राम प्यारे विश्वकर्मा ने बताया।
धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने महलों हथियारों और सिंहासनों का निर्माण किया था। इसलिए भगवान विश्वकर्मा को वास्तुकार कहा जाता है। विश्वकर्मा पूजा के दिन कामकाजी लोग अपने बेहतर भविष्य सुरक्षित कामकाजी परिस्थितियों के लिए सच्चे मन से पूजा-अर्चना करते हैं।
इस दिन खास कर विश्वकर्मा समाज के लोग अपना काम धंधा बंद कर देते है.
और सच्चे मन से भगवान विश्वकर्मा की आरती पूजन में लीन रहकर भगवान विश्वकर्मा को याद करते है। साथ ही इस अवसर पर छज्जापुर झारखंडी पर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। जहां हजारों लोग भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते है। बतादे भगवान विश्वकर्मा शोभायात्रा जुलूस में मुख्य रूप से शामिल रहे तुलसी राम विश्वकर्मा, कुलदीप विश्वकर्मा, नारद विश्वकर्मा भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष”
कृष्ण कुमार सोनी, उमेश कुमार सोनी, देवी प्रसाद, ओमकार अजय,अन्नत राम, संतराम, उमेश, ट्रांसपोर्टर विनोद कुमार, आदि नगरक्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिक शामिल रहे।कैलाश विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, रामकृष्ण, संदीप विश्वकर्मा,
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.comClick to listen highlighted text!Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
शोभायात्रा में आगे महिलाएं भी शामिल रही रीना विश्वकर्मा, कंचन विश्वकर्मा, संतोष कुमारी, सरोज कुमारी, लवकुश विश्वकर्मा, बबलू विश्वकर्मा, संजीव विश्वकर्मा, झिन्नू सोनी, ओमशंकर सोनी, दिवाकर विश्वकर्मा, विक्रम विश्वकर्मा, बृजमोहन विश्वकर्मा, विक्रम प्रसाद, पंकज सोनी,
शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था रही मुख्य रूप से अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, दिनेशराय, थाना अलीगंज एसएचओ, सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे।