रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! 24 अगस्त 2025 जनपद अंबेडकर नगर में 25 अगस्त को महामहिम राज्यपाल का आगमन प्रस्तावित है। उनके आगमन को लेकर
जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्यपाल महोदया का कार्यक्रम विकासखंड जहांगीरगंज में आयोजित होगा, जहां वे विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और प्रमाण पत्र वितरित करेंगी।
तैयारियों की समीक्षा
कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने रविवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने
दायित्वों का निर्वहन पूरी सक्रियता, समयबद्धता और संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी अपने निर्धारित ड्यूटी स्थल पर समय से पहुंचकर जिम्मेदारी निभाएं, ताकि कार्यक्रम गरिमामय ढंग से सम्पन्न हो सके।
अधिकारियों की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला,अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी)
जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी सहित कई जनपद स्तरीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किए।



