Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Single Image Auto-Play Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Image 1
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Click to listen highlighted text!

करोड़ों की संपति के मकान पर अवैध कब्जा”जान से मारने की धमकी”गाली-गलौज सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

टांडा से अर्पित सिंह श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट 
अम्बेडकरनगर । टांडा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कस्बा पूरब में स्थित मकान नंबर 307 पर अवैध कब्जा एवं मकान मालिक को जान से मारने की धमकी दिए जाने के

इसी भवन का विवद है देखे 👇

प्रकरण में टांडा कोतवाली इंस्पेक्टर ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक टांडा कोतवाली को अग्रिम कार्यवाही शुरू करने हेतु सौंप दिया है।

उल्लेखनीय हैं रमाकांत सिंह पत्नी किरण सिंह का आरोप है। कि टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला कस्बा पूरब में स्वर्गीय कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय चंद्रभान सिंह का का मकान नंबर 307 मौजूद है उनकी मृत्यु दिनांक 10 अगस्त 2019 को हो गई थी उनकी मृत्यु के उपरांत उक्त भवन/मकान उनकी दो पुत्रियों श्रीमती आशा सिंह व श्रीमती किरण सिंह –

के नाम जरिय वारासतन हस्तांतरित हो कर दर्ज हो गया जिसकी दाखिल खारिज नगर पालिका परिषद टांडा में भी जरिय वारासतन दर्ज है। मकान मालकिन किरण सिंह के पति रमाकांत सिंह का आरोप है की स्वर्गीय कृष्णा देवी

प्रथम सूचना रिपोर्ट टच करके देख 👇

31690040240331_रमाकान्त सिंह

की मृत्यु के उपरांत उनके दोनो पुत्रियों के द्वारा उक्त मकान की देख–भाल व रख रखाव के लिए दो कमरे रहने हेतु आनंद राय पुत्र वंश नारायण सिंह जो टांडा नगर के एक डिग्री कालेज में संविदा पर पढ़ाते हैं को दिया गया था।

किंतु अब उनकी नियत मेरे मकान/भवन पर खराब हो गई और उनके द्वारा मेरे मकान/भवन को अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं। स्वर्गीय कृष्णा देवी की पुत्रियां जब अपने मकान/भवन पर आती हैं और आनंद राय को जब मकान/भवन खाली कराने के लिए कहती हैं तो उनके द्वारा मकान मालकिन को भद्दी–भद्दी गालियां देते हैं।

और जब आनंद राय के पास मकान खाली करने के लिए फोन करते है तो फोन नहीं उठाया जाता हैं जब किसी अन्य फोन नंबर से फोन किया जाता है अगर फोन उठ गया तो जब हम लोगो द्वारा मकान/भवन खाली कराने के लिए कहा जाता हैं तो आनंद राय द्वारा मकान/भवन खाली करने से मना करते हुए भद्दी – भद्दी गालियां देते हैं और कहता है की अगर मुझसे उलझोगी तो मैं तुम लोगों को गोली मार दूंगा।

तहरीर दे कर टांडा कोतवाली पुलिस को रमाकांत सिंह पत्नी किरण सिंह ने बताया की स्वर्गीय कृष्ण सिंह की दो पुत्रियां व दामाद सब बुजुर्ग है जो लगभग 68 वर्ष से 75 वर्ष की उम्र के करीब है उक्त लोग भाग दौड़ करने व मेरे मकान भवन में अवैध कब्जा जमाए हुए आनंद राय से लड़ाई लड़ने की अवस्था में नहीं हैं।

मुकदमा वादी का आरोप है की रमाकांत सिंह पत्नी किरण सिंह उम्र 70 वर्ष ने बताया की मैं 200 किलो मीटर दूर लखनऊ से आकर अपने अवैध कब्जा जमाए आनंद राय के विरुद्ध अधिकारियों की चौखट पर पहुंच मामले का अनुसरण करता हूं मेरे बड़े साढ़ू भाई लल्लन सिंह जिनकी उम्र लगभग 75 वर्ष हैं उनकी पत्नी आशा सिंह का स्वास्थ्य ठीक न रहने के कारण वाराणसी से टांडा काम आ पाती हैं।

दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को जब मैं मैं अपने मकान में गया तो  आनंद राय मेरे मकान में मौजूद थे उनसे मैने वार्ता किया और मकान/भवन खाली कराने का अनुरोध करते हुए कहा तो आनंद राय ने धमकियां देते हुए कहा कि

अच्छा होगा कि तुम लखनऊ चले जाओ अन्यथा यहां रहने पर मैं तुमको ऐसे मारूंगा की न जीने में रहेंगे न मारने में इसके उपरांत उनके द्वारा मकान/भवन नहीं खाली करने को कहते हुए कहा की जाओ जो करना हो मेरा कर लो रमाकांत सिंह पत्नी किरण सिंह का आरोप है

की मुझे व मेरे परिवार को आनंद राय पुत्र वंश नारायण सिंह से जान – माल का  खतरा बना हुआ है यदि मेरे और मेरे परिवार वालो के साथ किसी भी तरह की घटना घटित होती हैं तो उसका जिम्मेदार आनंद राय ही होगा।

 ज्ञातव्य हो कि उक्त प्रकरण में टांडा कोतवाली के इंस्पेक्टर दीपक सिंह रघुवंशी ने प्रथम दृष्टया मामले की जांच कर उक्त प्रकरण सही पाया गया और भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 329 (2), 352, 351(3) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना टांडा कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक वेद प्रकाश यादव को सौंप दी है।

 

नोट – News10plus डाट कॉम – न्यूज वेबसाइट इसकी सत्यता की पुष्टि नही करता है ना ही किसी प्रकार की जिम्मेदारी लेता है खबर प्रथम सूचनार्थ के अनुसार/जनहित में प्रकाशित की गई है जिस पर सम्बंधित जिम्मेदारान द्वार संज्ञान लिया जा सके और उचित कार्रवाई की जा सके पोस्ट के ऊपर रिपोर्टिंग करने वाले का नाम दिया गया है किसी प्रकार की जवाबदेही उनकी होगी धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!