“सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम पर होगा आयोजन
रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! 18 अगस्त 2025। एनटीपीसी लिमिटेड ने तीन माह के सतर्कता जागरूकता अभियान (18 अगस्त से 17 नवंबर 2025) का शुभारंभ किया।
इस अभियान का उद्घाटन एनटीपीसी की मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) श्रीमती रश्मिता झा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न स्थानों के सतर्कता अधिकारियों की उपस्थिति में किया।
मुख्य सतर्कता अधिकारी का संबोधन
सीवीओ श्रीमती रश्मिता झा ने इस अवसर पर कहा कि अभियान का मुख्य विषय “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” है। सभी अधिकारियों को केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा निर्धारित प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
इनमें लंबित शिकायतों एवं मामलों का समय पर निस्तारण, iGOT कर्मयोगी जैसे प्लेटफॉर्म्स से क्षमता निर्माण, प्रभावी परिसंपत्ति प्रबंधन और डिजिटल पहलों के माध्यम से पारदर्शिता को और मजबूत करना शामिल है।
टांडा परियोजना की भूमिका
एनटीपीसी टांडा परियोजना से महाप्रबंधक (सतर्कता एस. सी. सिंह ने बताया कि अभियान के व्यापक प्रभाव हेतु विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इनमें नुक्कड़ नाटक, क्विज़ प्रतियोगिताएं, वीडियो और रेडियो जिंगल, विक्रेता बैठकें व अन्य गतिविधियां शामिल होंगी, जिनके माध्यम से कर्मचारी, विक्रेता और आमजन सभी को जोड़ा जाएगा।
कार्यकारी निदेशक का वक्तव्य
एनटीपीसी टांडा के कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा ने कहा कि: “पिछले वर्ष टांडा में आयोजित अभियान बेहद सफल रहा। मुझे विश्वास है कि इस वर्ष का अभियान कर्मचारियों की ईमानदारी और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा।”



