रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को नई दिशा देने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार का बहुप्रतीक्षित “मिशन शक्ति 5.0” आज से शुरू हो गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार से वर्चुअल माध्यम द्वारा इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जनपद अम्बेडकरनगर में भी कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और महिलाओं ने इस ऐतिहासिक क्षण को लाइव देखा और सुना।
मिशन शक्ति 5.0 का उद्देश्य
महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना, समाज में सम्मान और बराबरी का हक दिलाना, उन्हें आर्थिक व सामाजिक रूप से स्वावलंबी बनाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने, उन्हें शिक्षा, रोजगार और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने के लिए पूर्णतः समर्पित है।”
जनपद स्तर पर कार्यक्रम
अम्बेडकरनगर कलेक्ट्रेट सभागार में हुए इस कार्यक्रम में अधिकारियों ने मिशन शक्ति 5.0 की रूपरेखा और महिलाओं को मिलने वाले लाभों पर विस्तृत जानकारी दी। उपस्थित महिलाओं ने इसे नई ऊर्जा और सशक्तिकरण का अभियान बताया।
विशेष बातें – महिलाओं की सुरक्षा हेतु तकनीकी और प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ हर जिले में जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम,आत्मनिर्भरता हेतु योजनाओं से जोड़ने पर जोर
नारी सशक्तिकरण की नई उड़ान: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से किया “मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ



